बीएमसी में अनाधिकृत प्रवेश मामले में सात सुरक्षाकर्मी निलंबित

bmc

सागर (सागर न्‍यूज़)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में एक कथित पत्रकार के अनाधिकृत प्रवेश करने और स्‍टाफ को धमकाने के मामले में प्रशासन ने उस समय ड्यूटी पर तैनात सात सुरक्षा गार्ड को अपने कार्य में लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

bmc

सुरक्षा गार्डों पर आरोप है कि उन्होंने 30 अप्रैल की रात कार्य में लापरवाही की जिससे सुरक्षा में चूक हुई। उस वक्‍त ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जिम्‍मेदार मानते हुए सभी को निलंबित किया गया है। निलंबित कर्मचारियों के नाम राहुल तिवारी, नितेश लोधी, सुधीर पाठक, रमेश रजक, सोने राजा, वीरेंद्र राजपूत और मनोहर साहू शामिल है।

एक कथित पत्रकार कोविड अस्पताल की एचडीयू यूनिट सहित विभिन्न अस्पतालों में बिना किसी रोक टोक के घुस गया और मोबाइल से वीडियो बनाए। उसने वहां काम कर रहे चिकित्साकर्मियों को भी धमकाया था।

जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र खरे उर्फ रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। है । घटना के बाद नाराज चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सुबह काम बंद कर दिया और अस्पताल के सामने जमा हो गए। मौके पर पहंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020