सागर (sagar news)। कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार फैलते संक्रमण के बीच कोतवाली थाना पुलिस ने बाहुबली कॉलोनी में कंटेन्मेंट जोन (containment zone) से बाहर निकलने पर 5 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
सिटी मजिस्ट्रेट पवन मारिया ने बताया कि कंटेंटमेंट क्षेत्र से बाहर निकालने पर पूर्णत: प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी बाहुबली कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र से 5 लोग बाहर घूमते पाए गए। उनके खिलाफ धारा 188,270,51बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
इस बीच कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात कदम कुआं वाली गली बरियाघाट वार्ड, लिंक रोड मोती नगर वार्ड, तिरुपति पुरम कॉलोनी, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज शिवाजी वार्ड सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पाउडर का छिड़काव किया गया। नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, नगर दंडाधिकारी पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।