अब प्रदेश के संसाधन, प्रदेश के मूल निवासी युवाओं के लिए होंगे

bhupendra-local-jobs

युवाओं के हक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा फैसला

सागर (sagar news)। मध्य प्रदेश के युवाओं के हक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला किया है। अब प्रदेश के संसाधन, मध्यप्रदेष के मूल निवासी युवाओं के लिए होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अपना भविष्य बनाने इससे काफी सहायता मिलेगी। भूपेन्द्र सिंह ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया है।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ग्वालियर-चंबल संभाग के मालनपुर में सैनिक स्कूल स्थापित करने का फैसला किया है। उक्त सैनिक स्कूल न सिर्फ बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा, बल्कि देश के लिए एक बेहतर सोच और रक्षा के क्षेत्र में नए मार्ग को भी प्रशस्त करेगा। उन्‍होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री ने शिक्षा और रक्षा के क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए इतने उत्तम विकल्प का चुनाव किया है।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →