सागर (sagar news)। संभाग आयुक्त जेके जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में एक मरीज की मौत के मामले की 24 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में शामिल है।
BMC में इलाज करवा रहे लीलाधर कुशवाह की मृत्यु के संबंध में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेते संभाग आयुक्त जेके जैन ने बीएमसी के अधिष्ठाता को मामले की तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अधिष्ठाता ने तत्काल प्रभाव से एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। बयान में कहा गया है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है वीडियो में
वीडियो कोविड अस्पताल के एक वार्ड का है, जिसमे एक मरीज जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है। वह तपेदिक का मरीज था और अचानक दाकी तबियत खराब होने के कारण उसे खून की उल्टियां होने लगीं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोई उसकी मदद करने को नहीं पहुंचा। करीब एक घंटे तक तडतडपने के बाद उसकी वार्ड के फर्श पर पडपडे हुए मौत हो गई। बांदरी के चंद्रपुर गांव के निवासी लीलाधर कुशवाहा (49) को सुबह बेहद गम्भीर हालत में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। अब बीएमसी के पास इस घटना का कोई जवाब नहीं है। शुक्रवार को जिले में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और दो मरीजो की मौत हुई। जिले में अब तक 970 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।