सागर (sagar news)। संभाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के साथ कोरोना सहायता केंद्र एवं कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे कोरोना सहायता केंद्र एवं ट्रिपल कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
संभागायुक्त ने सिविल लाइन स्थित सिंधी धर्मशाला, गोपालगंज लाल स्कूल, कटरा स्थित पं.मोतीलाल स्कूल में चल रहे कोरोना सहायता केंद्र एवं नगर निगम द्वारा बनाए गए ज्ञानोदय छात्रावास एवं बीड़ी अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर आ रहे मंद लक्षण वाले व्यक्तियों को समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जिन्हें दवा किट की किट दी जा रही है उनसे एक दिन बाद मोबाइल पर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए निगमायुक्त को निर्देश दिए।
शुक्ल ने कोविड सहायता केद्रों पर ड्यिटी करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु सामने पॉलीथीन लगाने, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु गोले बनाने और कोरोना से सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्री भी प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण अधिक दिखाई दे रहे हैं उनकी तत्काल सैंपल लिए जाए और यदि घर पर पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं है तो उनको तत्काल ट्रिपल सी में भर्ती करा कर इलाज प्रारंभ कराएं ।
निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि कोरोना सहायता केंद्रों पर 1941 व्यक्तियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिनमें से 1226 व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की 24 घंटे चिकित्सकीय निगरानी की जा रही है।
निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, राजस्व अधिकरी श्री बृजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं डॉ पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।