सागर (sagar news)। पीटीसी ग्राउंड पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग भी अपने वाहन में जाकर कोविड -19 का टीका लगवा सकते है। शाम 4 बजे से 7 बजे तक ड्राइव इन वैक्सीनेशन का काम जारी है।
जिला टीकारकण अधिकारी डॉ.एस.आर.रोशन ने बताया कि कोविड-19 का टीका लगवाने के इच्छुक लोग अपने वाहन में बैठ रह कर प्रथम या द्वितीय डोज ले सकतें है। कोविड-19 टीका लगने के बाद भी मॉस्क अवश्य पहने, बार-बार हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें।
जिले में 7 मई से किल कोरोना सर्वे चल रहा है। अभी तक 193245 घरों का सर्वे किया गया है, जिसमें 902057 व्यक्तियों की जानकारी दल ने ली है। दल ने सर्दी, खॉंसी, बुखार (आईएलआई) के 8051 मरीजों को खोजा। उन्हें मेडीसिन किट देकर बताया गया कि कितने दिन, कब कौन सी दवा खाना है।