कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक सिंह ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर शिक्षक भर्ती परीक्षा में पात्र व्यक्तियों के दस्तावेज सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों से जानकारी प्राप्त की।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि शिक्षक संवर्ग वर्ग एक एवं वर्ग 2 के अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 7 से 9 जून तक किया गया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय को कोविड गाइड लाइन का अक्षरश: पालन कराया जा रहा है । अभ्यार्थियों के लिए एक प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है जिसमें फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर के साथ आरके वैद्य, अभय श्रीवास्तव, आरके जैन, एनके श्रीवास्तव, एके जैन, एसपी स्वर्णकार, सीबीएस राजपूत, विद्या द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, अशोक पाठक, ब्रजेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवं अभ्यर्थी मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें