जिला अस्पताल में अजा व्‍यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

dalit-man-set-on-fire

सागर (sagarnews.com)। जिला अस्पताल में एमएलसी कराने पहुंचे अनुसूचित जाति के एक व्‍यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आई है। काकागंज निवासी दामोदर कोरी इस घटना में बुरी तरह झुलस गया। अब उसका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। यह घटना चार दिन पहले बुधवार की रात्रि में हुई। कांग्रेस ने इस घटना के परिप्रेक्ष्‍य में जिले की कानून प्‍यवस्‍था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने गत दिवस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्‍होंने चिकित्सकों से दामोदर कोरी का समुचित उचित उपचार करने की बात कही।

बाद में उन्‍होंने कहा कि जिले में इस तरीके की यह पहली घटना नहीं है। पिछले महीनों में घटित घटनाओं पर नजर डालें तो दर्जनों ऐसे प्रकरण हुए हैं। अस्पताल में ऐसी जानलेवा घटना घटित होने से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। पुलिस व प्रशासन गंभीर होता तो घटना को रोका जा सकता था किन्तु तीनों थानों की पुलिस नाकामी छुपाने में जुटी हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से कानून व्यवस्था की विश्वसनीयता कम हुई है। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021