सागर (sagarnews.com)। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 7-एमपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सिविल लाइन चौराहे से कालीचरण चौराहे तक अभियान चलाया गया।
नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ने कैडेट्स को बताया कि नागरिकों को थ्री आर अर्थात पॉलीथीन रिड्यूज, रियूज तथा रिसाइकल के बारे में बताएं। दुकानदारों को समझाएं कि वे ग्राहकों को पॉलीथीन बैग मांगने की जगह घर से कपड़े के बैग लाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि जब हम सोते हैं तब सुबह चार बजे से सफाई मित्र सफाई करते हैं। तब जाकर हमे दिन में स्वच्छता नजर आती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. जी.एस. रोहित ने कहा कि सफाई को लेकर व्यक्तियों में जागरुकता तो आई है लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में बहुत काम करना बाकी है। एन.सी.सी. कैडेट्स स्वच्छता की इस बात को घर-घर पहुँचाएंगे। एनसीसी कैडेट्स ने पॉलीथिन का उपयोग करने पर पाँच दुकानदारों से 500-500 रुपए का जुर्माना वसूला।
एनसीसी ऑफिसर संजय कल्याणकर ने कहा कि बीमारियों को कम करना है तो स्वच्छता बढ़ाएं। स्वच्छता व बीमारी एक दूसरे के विपरीत काम करते हैं। स्वच्छता बढ़ेगी तो बीमारियां कम होंगी और स्वच्छता कम होगी तो बीमारियां बढ़ेगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021