वाहन लेकर बाजार न जाएं, तीन दिन तक बाजारों में वाहनों का प्रवेश निषिद्ध

katara-bazar

सागर (sagarnews.com)। दीपावली के कारण बाजारों में होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कटरा बाजार और आसपास के इलाकों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मंगलवार को धनतेरस से दीपावली तक ऑटो, टैंपो और कारों को मुख्‍य बाजार में प्रवेश नहीं मिलेगा।

यातायात पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कटरा बाजार, साबूलाल मार्केट, नमक मंडी, गुजराती बाजार, राधा तिराहा, तीन मढि़या और भगवानगंज में 2 नवंबर को सुबह 10 से रात 9 बजे तक सभी वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 3 नवंबर को दोपहर 12 से रात 9 बजे तक और 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजारों में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। केवल निजी दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है।

यातायात पुलिस ने कटरा बाजार के व्यापारियों से तीन बत्ती स्थाई रूप से पार्क वाहनों को हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करने को कहा है। वरना ऐसे वाहन क्रेन से उठवाए जाएंगे। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि लोग व्यवस्था में सहयोग करें। कटरा में खरीददारी करने के लिए बड़े वाहन लेकर न जाएं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021