सागर (sagarnews.com)। बंडा थाना अंतर्गत रुरावन गांव में मोबाइल की बैटरी फटने से एक बालक घायल हो गया। जख्मी बालक को स्वास्थ्य केंद्र बंडा में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुरावन गांव निवासी 10 वर्षीय भूरे पिता जगदीश लोधी मंगलवार को घर के पास मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। वहीं मां सरोज लोधी खेत पर चारा काटने के लिए गई थी। खेलते समय भूरे ने मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए उसमें डायनामाइट में लगने वाले वायर के तारों को लगाया। तार लगाते ही बैटरी बालक के हाथ में फट गई।
बैटरी फटने से उसका दांया हाथ जख्मी हो गया। सीने में भी चोट आई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को सूचना दी। तुरंत एंबुलेंस की मदद से बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र बंडा में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
घायल बच्चे की मां सरोज लोधी ने बताया कि भूरे मोबाइल की पुरानी बैटरी से खेल रहा था। मैं चारा काटने के लिए गई थी। तभी उसने डायनामाइट में लगने वाला तार बैटरी में लगा दिया। जिससे बैटरी उसके हाथ में फट गई। वो अक्सर मोबाइल की बैटरी से बल्ब जलाता रहता था। पता नहीं था कि आज बैटरी फट जाएगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021