प्रधान आरक्षक के घर पर लगा दी सेंध, 4 लाख का सामान ले उड़े चोर

thief-robbery

सागर (sagarnews.com)। अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन स्थित गोपालगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह के घर लाखों रुपये की चोरी की। इससे पहले चोर वैशालीनगर में पत्रकार, गोपालगंज से सांसद कार्यालय, मकरोनिया में व्यापारी के घर सहित अन्य जगहों पर चोरी की वारदातें कर चुके हैं। एक महीने के अंदर करीब डेढ़ दर्जन चोरी हो चुकी हैं, लेकिन इनमें से किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में क्वार्टर नंबर 3 में गोपालगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह रहते हैं। रनवीर सिंह 2 अक्टूबर को अवकाश लेकर अपने घर विदिशा जिले के गंजबासौदा गए थे। वे बुधवार की सुबह 11.30 बजे जब वापस लौटे और दरवाजा खोला तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घर के पीछे की एक अलमारी टूटी थी। इस अलमारी की एक रॉड पूरी तरह से टूटी थी, इसी के सहारे चोर घर के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने घर की एक-एक चीज को खंगाला। वहीं पीछे वाले कमरे में रखी अलमारी को खोला। उसमें से एक सोने का बड़ा हार, एक छोटा सोने का हार, चार सोनी चूडयि़ां, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की बेंदी, आठ सोने की अंगूठियां, एक सोन की कंठी माला, एक सोने का बाजू बंध, एक सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की हाय एवं चार जोड़ी चांदी बिछिया चोरी गई, जिनकी कीमत कीमत करीब चार लाख पैतीस हजार रुपये आंकी गई है।

प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह सिंह ब्लॉक में रहते हैं, वहां अन्य पुलिसकर्मियों को भी आवास आवंटित हैं, लेकिन वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया कि बाजू वालों को भी इसकी भनक नहीं लग सकी। चोर घर के पीछे वाली जिस खिडक़ी से घुसे वहां उन्होंने बैठकर रोटियां भी खाई। मौके पर भी एक अखबार में रोटियां, अचार व प्याज मिली।

वहीं वारदात के बाद एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल इंस्पेक्टर एसएल चौधरी, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार अहिरवार, आरक्षक रविंद्र राजपूत व डॉग स्क्वॉड एक्सपर्ट सुधांशु कुमार मौके पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021