डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देकर की छठ पूजा, सुभाषनगर में बनाया गया अस्थाई कुंड

chhath-pooja

सागर (sagarnews.com)। छठ पूजा के अवसर पर बुधवार को महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देकर सुख-समृद्घि की कामना की। व्रतियों ने अस्थायी कुंड में भरे पानी में उतरकर सूर्यदेव को भोग अर्पित कर पूजन किया। झील की सफाई के कारण इस बार चकराघाट में पर्याप्‍त जलस्‍तर नहीं था, जिस कारण कई महिलाओं ने सुभाषनगर में अस्थायी कुंड में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्‍य दिया। पर्व के आखिरी दिन गुरुवार को सुबह भक्त उगते हुए सूर्यदेव को अघ्र्य देकर छठी माता को विदाई देंगे।

सूर्यदेव को अघ्र्य देने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्घालु अपने परिजन के साथ शाम 5 बजे से ही सुभाषनगर वार्ड स्थित अस्थायी कुंड में पहुंचने लगे थे। इस बीच जैसे ही सूर्य की लालिमा कम हुई तो उन्होंने महिलाओं ने कुंड के पानी में उतरकर विधि-विधान से सूर्यदेव का पूजन किया। महिलाओं ने बांस के सूपा एवं टोकनी में मौसमी फलों एवं पूजन सामग्री को रखकर डूबते हुए सूर्य भगवान को प्रसादी का भोग अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्घि की प्रार्थना की।

सुभाषनगर के अलावा मकरोनिया स्थित अयप्पा मंदिर व बटालियन के मंदिर के पास भी कई श्रद्धालुओं ने छठ पूजन किया। व्रतधारी महिलाओं ने सुहागिनों की रस्मानुसार मांग भरकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद दिया। हालांकि पूजन के दौरान कई श्रद्धालु मास्क से परहेज करते हुए दिखे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021