रेलवे ने सभी ट्रेनों का पुराना स्‍टेटस लौटाया, किराया घटा, छूट नहीं मिलेगी

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। कोरोना काल से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के बीच अब रेलवे ने आम यात्रियों के लिए बड़ी और राहत भरा कदम उठाया है। कोरोना काल में बड़े हुए रेल किराए को लेकर रेलवे मंत्रालय ने आदेश दिया है कि अब सभी ट्रेनों में पहले जैसा किराया लिए जाए। इसके लिए रेलवे के तमाम विभागों को सूचित कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर आने के बाद जब ट्रेनों के पहिए रोक दिए गए थे और कुछ दिनों बाद जब चुनिंदा ट्रेने पटरी पर लौटीं थीं तो यात्रियों के लिए अतिरिक्त बोझ लेकर लौटीं थीं। तमाम टे्रनों में किराया बड़ा दिया गया था। चाहे एसी कोच हों, स्लीपर या जनरल तमाम तरह की टिकटों के दाम बड़ा दिए गए थे। उसके बाद एक के बाद एक ट्रेनों को चलाया जाने लगा लेकिन किराया पहले की तरह नहीं किया गया था। सबसे ज्यादा बोझ गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा था। जनरल टिकटों में दोगुनी तक की वृद्धि देखी जा रही थी। एक से दूसरे स्टेशन जाने के लिए 15 रूपए की टिकट में 40 रूपए तक देने पड़ रहे थे। शुक्रवार को रेल मंत्रालय ने देश के तमाम रेलवे जोन को निर्देशित किया है कि अब रेल पुराने किराए और पुराने नंबर से चलाई जाएं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021