घर के सदस्‍यों को कमरे में बंद किय, लुटेरों ने लाखों उड़ाए

thief-walking

सागर (sagarnews.com)। शहर के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने महाराजपुर थाना क्षेत्र के खेरुआ गांव में एक मकान पर सेंध लगाई। अलग-अलग कमरों में सो रहे पूरे परिवार को बाहर से कुंदी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए।

जानकारी के मुताबिक खेरुवा गांव निवासी मोती पिता मिट्टू कुशवाहा के घर बीती रात चोर पहुंचे। जब उन्होंने देखा कि घर के सभी सदस्य गहरी नींद में हैं तो बदमाशों ने बारी-बारी से सभी कमरों की कुंदी लगाई और जहां पर जेवरात रखे थे वहां पर अलमारी का लॉक तोड़ दिया। अमलमारी में रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे जब परिवार के एक सदस्य की नींद टूटी और वे बाहर आने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजा बाहर से बंद थे। जिसके बाद उन्होंने आवाज लगाई तो पता चला कि सभी कमरों के दरवाजे बंद हैं। दरवाजे बंद होने पर किसी अनहोनी की आशंका हुई तो परिवार ने पुलिस को फोन लगाया।

जब बाहर आकर देखा तो अलमारी से लाखों के गहने और नकदी चोरी हो गई थी। वहीं सुबह सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर भेजी गई। एफएसएल निरीक्षक एसएल चौधरी, सहायक सुंधाशु कुमार और रावेंद्र राजपूत ने आरोपियों के फिंगर प्रिंट जुटाए। वहीं डॉग स्क्वॉड से आरोपियों की लोकेशन तलाशी गई।

लाखों की ज्वेलरी ले गए बदमाश

पीडि़त परिवार के लोगों की माने तो बदमाशों ने घर से सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी, पांचाली, करधनी, दो जोड़ी झुमकी, चूड़ा, चार जोड़ी पायले, दो जोड़ी चिड़ी और नकद 48 हजार रुपए कीमती करीब 10 लाख रुपये की चोरी हुई है। वहीं पुलिस चोरी गए सामानों की जानकारी परिजनों से ले रही है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021