दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा गौर उत्सव

sagar-news-thumbnail

21 से 26 नवंबर तक मनाया जाएगा गौर उत्सव
सागर. दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर का व्यक्तित्व बहुआयामी है। उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के लिए यह आवश्यक है कि उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को हमारी युवा पीढ़ी समझे और उसे आत्मसात करे। सागर शहर और विश्वविद्यालय परिवार अपने पितृ पुरुष की जन्म जयन्ती को मिल-जुलकर उत्साहपूर्वक मनाएंगे। कहा कि डॉ. गौर के संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है।
पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। गौर उत्सव के दौरान ही विधि विभाग के मूट कोर्ट एवं समाज विज्ञान एवं मानविकी व्याख्यान भवन का लोकार्पण किया जायेगा। इस अवसर पर गौर व्याख्यानमाला के अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों के विशेष व्याख्यान होंगे। गौर उत्सव आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. आरके त्रिवेदी ने छह दिवसीय आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया तथा आभार कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सागर के सम्मानीय पत्रकार गण सहित उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. हिमांशु कुमार, माधव चंद्र आदि उपस्थित थे।
रेडियो पर होगा प्रसारण
आकाशवाणी सागर से 20 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन गौर जयंती का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 25 नवंबर की रात्रि 8.30 बजे कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की वार्ता के साथ गौर गीत। 26 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे विशेष रूपक, ज्ञानदानी सागर रत्न डॉ.गौर का प्रसारण होगा। स्वराज भवन भोपाल द्वारा निर्मित डॉ.गौर के व्यक्तित्व पर आधारित ‘वतन का राग’ कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 9.30 बजे एफएम गोल्ड दिल्ली, मुंबई के साथ विविध भारती, एफएम लखनऊ, इंदौर, भोपाल, जबलपुर से एवं गुरुवार को सुबह 9.30 बजे मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा।
21 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम
महाविद्यालयीन छात्रों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतिगोगिता शासकीय गल्र्स डिग्री कॉलेज में होगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतिगोगिता महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में होगी। निबंध प्रतियोगिता- दोपहर 12.00 से 01.00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता- दोपहर 02.00 से 04.00 बजे विश्वविद्यालय शिक्षकों का काव्य पाठ-दोपहर 03.00 से 05.00 बजे तक , स्वर्ण जयन्ती सभागार, विवि में किया जाएगा।
दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 152वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा गौर उत्सव

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →