फुलेरा मेले में पहुंचे सांसद राजबहादुर सिंह, बरेदी नृत्य का लुप्त उठाया

sagar-news-thumbnail

फुलेरा मेले में पहुंचे सांसद राजबहादुर सिंह, बरेदी नृत्य का लुप्त उठाया
सागर (sagarnews.com)। ग्राम भापेल में आयोजित हो रहे फुलेरा मेला में शनिवार को सांसद राजबहादुर सिंह पहुंचे। 300 वर्षों पुराने इस परंपरागत मेले में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बरेदी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में सागर सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी तादाद में हिस्सा लेते हैं, जहां बुंदेली संस्कृति के दर्शन होते हैं। आयोजन भगवान शंकर जिन्हें बाबा फूलनाथ कहा जाता है के मंदिर के आसपास किया जाता है।
मेला के आयोजक नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया कई वर्षों से मेला में बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर सम्वृद्ध बुंदेली परम्परा को जीवंत रखने का कार्य कर रहे है।
मेला में आज बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह, मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में आयोजन प्रारंभ हुआ।
उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की लगभग 26 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया।
फुलेरा मेले में पहुंचे सांसद राजबहादुर सिंह, बरेदी नृत्य का लुप्त उठाया

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →