शहर में सूना घर देखते ही हो रहीं चोरी की वारदातें
चोरों ने गोपालगंज में फिर एक घर पर लगाई सेंध
सागर (sagarnews.com)। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फिर एक सूने घर में सेंध लगाई। चोरों ने घर में रखा कीमती सामान चुराया है, घर का सामान बिखरा पड़ा है और ताले टूटे हुए हैं। चूंकि मकान मालिक दिल्ली शादी समारोह में शामिल होने गए हैं, लिहाजा वारदात में कितने का सामान चोरी गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार गोपालगंज थाना क्षेत्र के हरसिद्धी धाम कॉलोनी में बृजेश कुमार श्रीवास्तव के घर बीती रात चोरों ने दरवाजे पर लगे तालों को तोड़ दिया और घर में घुस गए। बदमाशों ने बारीकी से मकान की एक एक चीज की तलाशी ली और कीमती सामान पार कर दिया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए हैं। सुबह जब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दी तो फिर मकान मालिक ने गोपालगंज पुलिस को फोन लगाया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं मकान मालिक के आने के बाद चोरी गए सामान की जानकारी मिल पाएगी। गौरतलब है कि शहर में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रहीं हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है।
बम्होरी में नकद के साथ दाल भी ले गए चोर
रजवांस पुलिस चौकी के बम्होरी गांव में भी चोरी की वारदात सामने आई, जहां ताला तोडकऱ चोर हजारों का माल ले उड़े। बम्होरी गांव में बदमाशों ने घर का ताला तोडकऱ 70 हजार रूपए नकद तथा मसूर, उड़द ले गए। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि गल्ला बेचने के बाद 70 हजार रूपए घर में रखे थे, मसूर और उड़द की दाल रखी थी वह भी बदमाश ले गए।
शहर में सूना घर देखते ही हो रहीं चोरी की वारदातें
शहर में सूना घर देखते ही हो रहीं चोरी की वारदातें
