डॉ. हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने सुप्रीम कोर्ट में लगेगी याचिका

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न मिले इस उद्देश्य से गौर यूथ फोरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम हाश्मी और गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेक तिवारी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने जा रहे हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुये एडवोकेट एहतेशाम ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के संज्ञान में ये बात लाई जायेगी कि क्यों डॉ. सर गौर को भारत रत्न नहीं दिया जा रहा। जबकि व्यक्तित्व और समाज सेवा में उनसे कहीं बहुत पीछे के लोगों को इनसे सम्मानित किया जा चुका है। इस संबध में सारी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गयीं हैं और अगले दस दिनों में यह पिटीशन फाइल कर दी जायेगी।
विवेक तिवारी ने कहा कि इस मांग के लिये अब आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। यहाँ के सभी जनप्रतिनिधियों और जनता का पूर्ण समर्थन हमारे साथ है।
महान दानवीर, शिक्षाविद, विधिवेत्ता, लेखक, साहित्यकार सभी कुछ वह थे। फिर भी उन्हें अभी तक इस योग्य नहीं समझा गया। विवि से भी आज तक केवल एक बार प्रो. डीपी सिंह के समय प्रस्ताव भेजा गया था। बर्तमान कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता से बहुत उम्मीदे हैं कि वह इस संबंध में प्रयास करेंगी ऐसा उन्होंने हाल ही में कहा है। डॉ गौर को यह सम्मान मिले ऐसा सभी राजनेता विभिन्न मंचों से कह चुके है, और अब समय आ गया है कि उन्हें यह पुरस्कार मिलना चाहिये। यही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →