शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के तरीकों पर मैराथन बैठक में गहरी चर्चा

sagar-traffic

सागर (sagarnews.com)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक शैलेंद्र जैन,कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समस्त थानों के प्रभारी डीएसपी ट्रैफिक, सीएसपी एवं नगर निगम के सभी अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से कटरा मस्जिद के चारों दिशाओं में अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में चर्चा की गई।

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कुछ माह पूर्व तीन बत्ती से कटरा मस्जिद एवं कटरा मस्जिद से विजय टॉकीज तक की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया था और एक लंबे समय तक लोगों को अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था का आभास हुआ था परंतु बीच में पड़ने वाले त्यौहार एवं अन्य कारणों से हालत जस की तस हो गई है। उन्‍होंने कहा कि अब कटरा मस्जिद के चारों दिशाओं में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराना है।

कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हम सिर्फ कटरा की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य बना लें तो एक निश्चित समय अवधि में पूरा कर लेंगे। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहां की ट्रैफिक व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है और इस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए हम पूर्ण तन्मयता से काम करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से फल एवं सब्जी वालों के विस्थापन पर चर्चा की गई कि अविलंब इन सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी विस्थापन का स्थान तय किया जाए। सब्जी मंडी परिसर में निर्मित पक्की दुकान है जो निशुल्क रूप से फल एवं सब्जी वालों को आवंटित की जा रही हैं उन्हें विस्थापित करने पर चर्चा की गई।

इसके अलावा मनहारी एवं अन्य सामग्री विक्रय करने वालों को तथा फुटपाथ व्यापरियो को साबुलाल मार्केट में विस्थापन के संबंध में चर्चा की गई। शहर तथा स्टेशन रोड के छोटे छोटे मैकेनिकों को विस्थापित करने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से सीएसपी रविंदर मिश्रा बीएसपी संजय खरे सहायक आयुक्त राजेश सिंह अतिक्रमण प्रभारी शिव रैकवार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021