आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति पर जताया विरोध, ज्ञापन सौंपा

aap-protest

सागर (sagarnews.com)। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को मध्यप्रदेश सरकार की एक अप्रेल 2022 से लागू होने बाली नई आबकारी नीति के खिलाफ विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गयी है कि नई आबकारी नीति से प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी जिससे अपराध, दुराचार तथा महिला उत्पीड़न बढे़गा इसलिये उक्त नई आबकारी नीति को तुरंत वापस लिया जाए ताकि प्रदेश  को नशे में डूबने से बचाया जा सके।

ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश प्रवक्ता एवं बुंदेलखंड ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि नई आबकारी नीति  में शराब के दाम कम करना, होम बार को मंजूरी, घर मे शराब के स्टॉक में चार गुना बृद्धि, देशी शराब दुकान पर अंग्रेजी एवं अंग्रेजी दुकान पर देशी मदिरा बिकने जैसे प्रावधान से प्रदेश में शराब का अवैध संग्रहण बढे़गा। उन्होंने बताया कि आप नई शराब नीति का विरोध सम्पूर्ण प्रदेश में कर रही है।

जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार एवं केके प्रजापति ने बताया कि सरकार प्रदेश को शराबियों का स्वर्ग बनाना चाहती है जो घातक है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नीलेश पवार ने कहा कि प्रदेश को अच्छी शिक्षा, स्वस्थ्य और रोजगार की जरूरत है न कि सस्ती शराब की।

विरोध प्रदर्शन में डॉ धरणेन्द्र जैन, अभिषेक अहिरवार, केके प्रजापति, नीलेश पवार, लक्ष्मीकांत राज, भगवानदास रायकवार, कालूराम जी, आदेश जैन, अन्वेष दुबे, गजेंद्र अहिरवार, प्रियांशु, दुष्यंत, जशवंत जाटव, इंदर माते, नागर सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021