लाखा बंजारा झील पर बनेगा दूसरा एलिवेटेड कॉरिडोर

smart-city-corridoor-plan

सिटी स्टेडियम में लगेगी फ्लड लाइट, स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई निर्णय

सागर (sagarnews.com)। लाखा बंजारा झील पर सागर स्मार्ट सिटी लि. दूसरा एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनाएगी। यह कॉरिडोर गऊघाट से संजय ड्राइव चौराहे तक जाएगा। इसे रोटरी के जरिये दीनदयाल चौराहे से चकराघाट के बीच बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। यह निर्णय सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। कलेक्टर एवं एसएससीएल के अध्यक्ष दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि शहर के यातायात दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बहुत उपयोगी है। दूसरे चरण में एक और एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा सकता है। इस प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है। अब इसकी प्लानिंग पर विस्तार से काम किया जाएगा। इसके अलावा सिटी स्टेडियम में नाइट मैच के लिए फ्लड लाइट लगाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की।

smart-city-meeting

बैठक में फेस-3 में विकसित की जाने वाली सड़कों पर भी विचार विमर्श किया गया। सागर कन्वेंशन सेंटर को पीपीपी के तहत तैयार करने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इसके अलावा स्मार्ट रोड फेस-2, पेरीफेरी बस स्टॉप एवं डिपो और आंगनवाडी केंद्र निर्माण आदि परियोजनाओं के टेंडर स्वीकृति प्रस्ताव भी बैठक में मंजूर किए गए। कम्युनिटी हाल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बोर्ड ने डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए।

सीएस रजत गुप्ता ने कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त कार्यकारी निदेशक आर. पी. अहिरवार, डायरेक्टर्स आरके पांडेय, विजय गुप्ता, नरेंद्र वशिष्ठ, केएल वर्मा, सीईओ राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ केपी श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया आदि मौजूद रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021