सागर (sagarnews.com)। सागर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी परस्पर संवाद के माध्यम से प्रत्येक माह प्रस्तुत करें। सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से प्रारंभ करें एवं सागर जबलपुर रोड पर नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में भार्गव ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय से रहली तक 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का काम शीघ्र शुरू किया जाए।
उन्होंने नौरादेही अभयारण्य में एलिवेटेड कॉरीडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए और गढ़ाकोटा रहली मार्ग की फोर लाइन चौड़ीकरण, प्लांटेशन, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सुंदरीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सागर-दमोह मार्ग ,दमोह-पथरिया मार्गों के निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
भार्गव ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कुल चार कार्यों का निर्माण की गति से किया जाए।
उन्होंने सागर रहली मार्ग की 36.6 किलोमीटर पर स्थित नदी पर निर्मित सेतु का पुल निर्माण, सागर रहली मार्ग के उच्च स्तरीय पहुंच मार्ग सागर रहली जबलपुर पर सोनार नदी का जल मग्नीय पुल निर्माण का कार्य एवं जूना जाम घाट केथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंच मार्ग का कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए ।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, डीएफओ नवीन गर्ग, डीएफओ नौरादेही सुधांशु यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021