भारत को विश्व-गुरू का दर्जा दिलाने में अमेरिकी भारतीयों का भी योगदान : राजपूत

rajpoot-us

सागर (sagarnews.com)। अमेरिका में निवासरत भारतीयों के ज्ञान और परंपरा के योगदान का ही परिणाम है कि भारत विश्व गुरू के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह बात कही। वे रविवार को नेशनल कौंसिल ऑफ एशियन-इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित व्हीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका में रह रहे भारतीयों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि अमेरिका में बसे भारतीयों द्वारा 30 जनवरी को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। अध्यक्ष के रूप में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधित्व से यह दिन भारत अमेरिका संबंधों में मध्यप्रदेश के लिए यह गौरवशाली दिन बन गया। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना भारत की आत्मा है और दुनिया भर में बसे भारतीय इसका प्रमाण हैं। इस अवसर पर अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरन सिंह संधू भी वर्चुअली शामिल हुए।

राजपूत ने कहा मुझे याद है एक बार जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका प्रवास पर थे, तब वहां के भारतीयों ने पूछा कि अपना देश कब अमेरिका की तरह खुबसूरत और विकसित होगा। तब प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया था कि आप इसी जनम में भारत को अमेरिका के समान देख सकेंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से भारत की आजादी के 75 वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन एनसीएआईए द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें अमेरिका में भारत के राजदूत तरनसिंह संधू, समन्वय कृपाशंकर सिंह, संस्था के चेयरमेन सुनील सिंह एव सुश्री नैना देसाई, संधू के सलाहकार हरस्वरूप सिंह एवं शंभू बानिक एवं अन्य कम्यूनिटी लीडर वर्चुअली उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021