कलेक्टर ने किया झील का निरीक्षण : स्टोन पिचिंग में मजदूर बढ़ाने के निर्देश

collector-jheel-inspection

कलेक्टर दीपक आर्य ने गुरुवार को लाखा बंजारा झील में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि काम में गति लाएं और स्टोन पिचिंग का काम तेज करने के लिए मजदूरों की संख्या बढाई जाए। झील में हो रहे प्रत्येक कार्य का अपडेट इंजीनियर्स दिन में दो बार भेजेंगे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान झील में चल रहे प्रत्येक कार्य की प्रगति की जानकारी ली। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि स्टोन पिचिंग का काम दो स्थानों पर एक साथ चल रहा है। इसी सप्ताह से मजदूरों की संख्या बढा दी जाएगी और यह काम तीन स्थानों पर एक साथ किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि इंबैंकमेंट और स्टोन पिचिंग के लिए रोज का टारगेट तय करें और इसे पूरा करने के लिए जितने मजदूरों की जरूरत हो, उतने लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो, उसका निराकरण मौके पर ही किया जाए, लेकिन काम में देरी नहीं होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रत्येक काम का अपडेट लिया। विधायक श्री जैन ने कहा कि काम की गति और बढाने की जरूरत है। कोशिश करना चाहिए कि तय समय-सीमा से भी पहले काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि काम में गति लाने के लिए दिन-रात काम किया जाए।

इस दौरान अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, पीएमसी टीम लीडर आरके शुक्ला, स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →