रजौआ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केअध्यक्ष डीएन मिश्र के मार्गदर्शन में ग्राम रजौआ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शर्मा ने कहाकि हम सभी को अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए तभी देश का समग्र विकास होगा।

प्राचार्य महेश दत्त त्रिपाठी के द्वारा अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि जब ब्रहमा जी ने सृष्टि की रचना की और देखा कि सभी प्राणी मौन है तब मॉ सरस्वती ने वीणा कीझंकार से संसार में संचार किया तभी से यह दिन मॉ सरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

डॉ. के कृष्णा राव ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये कठिन परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चन्सौरिया ने निःशुल्क विधिक सहायता तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि यदि किसी आश्रित बच्चे को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो तो वह अभी अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकता है।

कार्टूनिस्ट व्यंगकार अंबिका यादव ने कहा कि हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिसे छिपाना पड़े। बुन्देली कवि प्रभात कटारे ने बुन्देली रचना “जिन्दगी बड्डे बेडी फिल्म है” को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम कासंचालन शिक्षक श्री मुकेश नेमा एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री डी.एस. ठाकुर के द्वारा किया गया। 

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →