विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने बीना सिंचाई परियोजना के मड़िया बांध का निरीक्षण किया

madhiya-dam

सागर (sagarnews.com)। मध्य प्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति ने बीना सिंचाई परियोजना के तहत मड़िया बांध का निरीक्षण किया। समिति के सभापति रामपाल सिंह ने निर्देश दिए कि मड़िया डैम के तहत आने वाले समस्त ग्राम वासियों को विश्वास में रखकर कार्य करें एवं भू -अर्जन के प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्रता से करें। सागर एवं रायसेन जिले के कलेक्टर प्रभावित ग्राम वासियों की बैठक संयुक्त रूप से करें। बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करें।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं में आने वाली सड़कों की जानकारी भी प्रस्तुत करें ,जिससे डूब क्षेत्र में आने वाली सड़कों एवं ग्राम वासियों के लिए आने-जाने के लिए रास्तों का चयन किया जा सके।

समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी प्रभावित ग्राम वासियों की जमीनों में खसरा बी-1 के साथ उनके नाम भी अंकित करें, जिससे प्रभावित होने वाले व्यक्ति को स्पष्ट रूप से जानकारी मिल सके । समिति सदस्यों ने निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में किए जाएं।

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि प्रभावित ग्रामवासियों के समस्त प्रकरणों का निराकरण छह माह के अंदर  कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर सदस्य नीना वर्मा, पीसी शर्मा, मनोज चौधरी, लक्ष्मण सिंह, हीरालाल अलावा, जल संसाधन विभाग के शिरीष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, अधीक्षण यंत्री अनिल पिपरी, योगेश भोसले तहसीलदार रामनिवास चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएल प्रजापति, थाना प्रभारी आनंद राज सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021