स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों की कम प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

collector-swachhata

सागर (sagarnews.com)। सागर पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो एवं अन्य कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

कलेक्टर दीपक आर्य ने शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वाच्छद भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्‍होंने बैठक में स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति अति न्यून होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्‍टर ने माह फरवरी 2022 के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने हेतु निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये गये।

उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के स्वीकृत आवासों में प्रथम किश्त जारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं पूर्व वर्ष अपूर्ण आवासों को शतप्रतिशत मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मनरेगा योजनान्तर्गत अभियान चलाकर पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूरा कर सीसी जारी करने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा र्क्रमांक 01 एवं 02 सागर को निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा र्क्रमांक 01 एवं 02 सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, जिला स्तर से योजना प्रभारी उपस्थित थे।
 

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021