सुमरेड़ी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज धंसने से दो रेलकर्मियों की मौत

sumreri-track-collapse

सागर (sagarnews.com)। पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-कटनी रेल मार्ग पर सागर-बीना खंड के सुमरेड़ी स्टेशन के पास बीती रात एक निर्माणाधीन अंडरब्रिज धंसने के कारण दो रेल कर्मचारियों की मौत हो गई। दुर्घटना में कुछ अन्य मजदूर मिट्टी धंसकने से दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया। दोनों मृतक रेल कर्मचारी हैं। हादसे के कारण बीना-कटनी रेल मार्ग पर काफी देर तक यातायात प्रभावित हुआ। घटनास्थल पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए थे।

सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से मौक़े पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा तीन श्रमिकों को चोट आयी है। घायलों की स्थिति सामान्य एवं ख़तरे से बाहर है। मौक़े से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है.रेलवे द्वारा ट्रैक का रेस्टोरेंशन किया जा रहा है। पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है।

तीन लोगों को सुरक्षित निकाला

हादसा सुमरेड़ी स्टेशन के पास रेलवे समपार10 बी पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए बन रहे एक अंडर ब्रिज पर हुआ। सुमरेड़ी रेलवे के पास गढ़ौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए रेलवे समपार 10 बी पर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे ट्रैक से एक ट्रेन गुजरी तो अचानक अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रात 12:30 बजे तक मलबे में दबे 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

हादसे में सुखराम अहिरवार और आरएस मीणा की मौत हो गई। आरएस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधौपुर राजस्थान के रहने वाले थे। जबकि इंजीनियर सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले थे.घटना में घायल दीपक, देवेंद्र और शेरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

trains
wcr

हादसे के कारण रेलवे ने कुछ रेलगाडि़यों को झांसी से परिवर्तित रास्‍ते होकर चलाने का फैसला किया। कम से कम 2 गाडि़यों का रास्‍ता बदला गया।



विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021