टीकमगढ : अभियोजन/पुलिस अधिकारियो की व्यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्न टीकमगढ़। संचालक/महानिदेशक, लोक अभियोजन म.प्र. अन्वेष मंगलम के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में एक दिवसीय व्यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला में जिला अभियोजन टीकमगढ़ की ओर से अभियोजन अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में संपन्न हुआ। प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री ललित किशोर गर्ग के मुख्य अतिथ्य में मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पारस जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम०एल० चौरसिया विशेष अतिथ्य में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिले के समस्त अभियोजन अधिकारी एवं निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में सम्मिलित हुए जिन्हें मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के संबोधन पश्चात् प्रशिक्षणकर्ता के रूप में श्री पारस कुमार जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री एम०एल० चौरसिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पंकज शर्मा जिला रजिस्ट्रार टीकमगढ़, डॉ. प्रदीप यादव जिला वैज्ञानिक अधिकारी टीकमगढ़, श्री जैनेन्द्र कुमार जैन जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षुओं के ज्ञान में वृद्धि की गई व अन्वेषण के दौरान होने वाली त्रुटियों को दूर करने के संबंध में परिचित कराया गया। श्रीमती नर्मदांजलि दुबे विशेष लोक अभियोजक द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित विवेचना की त्रुटियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कु० प्रेरणा योगी एडीपीओ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला प्रभारी श्री संदीप सरावगी एवं श्री प्रमोद कुमार राय एडीपीओ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।