सागर (sagarnews.com)। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक सुव्यवस्थित सडक का निर्माण करेगी। यह सड़क 18 से 24 मीटर तक चौड़ी होगी। सोमवार को सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त व एसएससीएल के सह कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत की उपस्थिति में सड़क के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्माण एजेंसी और पीएमसी ने इस सडक की ड्राइंग-डिजाइन का प्रस्तुतिकरण दिया।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि सड़क की ऊंचाई ज्यादा न बढे़। बार-बार सड़क बनने से इसकी ऊंचाई बढ़ती जाती है और लोगों के मकान सड़क से नीचे हो जाते हैं। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बेवजह ऊंचाई न बढे़ इसके लिए सड़क का प्रोफाइल करेक्शन करना होगा। इसके अलावा वहां के नागरिकों और व्यवसायियों की सुविधा को ध्यान में रखना है इसीलिए उन्हें आमंत्रित कर सुझाव लिए जा रहे हैं।
निगम आयुक्त अहिरवार ने बताया कि यह सडक अल्ट्राथिन वाइट टॉप बनाई जा रही है। इससे सडक की ऊंचाई ज्यादा नहीं बढती। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार प्रोफाइल करेक्शन करने का प्रावधान भी किया गया है।
इंजीनियर प्रकाश चौबे ने कहा कि सडक की चौडाई बढाने के लिए जहां आवश्यक न हो, वहां डिवाइडर न दिया जाए। इसके बाद नागरिकों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि यह शहर के लिए महत्वपूर्ण सडक है। इसके बनने से कटरा बाजार में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और रेलवे स्टेशन भी तेजी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों से जो महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, उन्हें शामिल करते हुए इस सडक की फाइनल ड्राइंग-डिजाइन बनाई जाएगी।
ऐसी होगी स्मार्ट सड़क
यह सड़क पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज तक 18 मीटर चौडी बनाई जाएगी। इसमें पार्किंग, पाथवे, रोड साइड ग्रीनरी और स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अप्सरा अंडरब्रिज से अंबेडकर तिराहे तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। यहां एक मीटर चौडा डिवाइडर, 7-7 मीटर चौडे़ कैरिज-वे, 2-2 मीटर चौडे़ पाथवे और दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर चौड़ी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यहां भी उपलब्ध जगह के हिसाब से ग्रीनरी और टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021