संत रविदास पूरे समाज के पथ प्रदर्शक : गोपाल भार्गव, धूूमधाम से मनाई जयंती मनाई

bhargav-ravidas

सागर (sagarnews.com)। संत रविदास जयंती बुधवार को धूम-धाम से मनाई गई। जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पद्माकर आडोटोरियम में हुए कार्यक्रम में लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि थे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेन्द्र जैन उपस्थित थे।

इस अवसर पर भार्गव ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक भेदभाव, कुरीतियों और असमानता के विरूद्व लोगों को जागरूक किया। वे किसी एक समाज के नही बल्कि सभी समाजों के पथप्रदर्षक थे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार संत रविदास के भावना के अनुरूप गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसी तरह सभी के लिये पक्के आवास की व्यवस्था भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : कमल नाथ का भाजपा पर निशाना, कहा- घोषणाओं का घड़ा भर गया है

राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया कि रविदास जयंती शहर से लेकर ग्राम पंचायत तक मनाई जायेगी। इस तारतम्य में पूरे प्रदेष के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। संत रविदास ने सामाजिक कुरीतियों को छोडकर समरसता का संदेष दिया। उन्होंने लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलना सिखाया। मनुष्य अपने जन्म से या व्यवसाय बड़ा नही होता। समाज के हित में काम करने से बड़ा होता है।

यह भी पढ़ें : चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस को याद आने लगे रविदास : भाजपा

कार्यक्रम में संसाद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेष में रविदास जयंती मनाने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सभी जगह सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विघायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि संत किसी एक समुदाय के नही होते हैं। वे पूरी मानवता की भलाई के लिये कार्य करते हैं। उन्होंने लोगों से संत रविदास के बताये मार्ग पर चलने की बात कहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपायुक्त जनजाति विकास आरके श्रोत्री ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिये शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : सन्त रविदास जयंती पर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ सागर आएंगे

कार्यक्रम में अतिथियों ने हितग्राहियों को बैंक प्रदान किये। कार्यक्रम में संत पंचमदासजी कर्रापुर, मुकेषदासजी, मुन्नादासजी, हरिदासजी सहित अन्य संतों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मंच पर स्थापित किये गए संत रविदास जी के मदिंर में पूजन, आरती पष्चात् संतों का शाल श्रीफल और माला से सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा संतों पर पुष्प वर्षा भी की गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी, वृन्दावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह, प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर अखिलेष जैन, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र जैन ने किया और अभार बृन्दावन अहिरवार ने व्यक्त किया।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →