सागर (sagarnews.com)। गौरझामर ग्राम पंचायत से जुड़े वार्ड क्रमांक 20 फतेहपुर को बगैर लोगों की सहमति के सरखेड़ा पंचायत में शामिल किए जाने से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत से उन्हें समझा बुझा कर हटाया।
गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे ग्राम पंचायत गौरझामर के वार्ड क्रमांक 20 फतेहपुर के ग्रामीणों ने इच्छा विरुद्ध सरखेड़ा पंचायत में जोड़े जाने की सूचना प्रकाशित होने से नाराज होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 फोरलेन सड़क पर जाम लगा दिया।
मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लाेगों के साथ दर्जनों महिलाएं हाथ में लाठी-डंडे लेकर नारेबाजी करती नजर आईं। खबर लगते ही एसडीएम एसडीएम सीएल वर्मा, एसडीओपी पूजा शर्मा, जनपद सीईओ देवेंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी गौरझामर पहुंचे।
आगामी चुनावों को लेकर पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सरखेड़ा में शामिल भजिया ग्राम के 4 वार्डों के ग्रामीणों द्वारा उन्हें अन्य पंचायत में शामिल किए जाने या नई पंचायत के गठन की मांग की गई थी।
इस संबंध में गंगावरा पंचायत की सहमति के आधार पर भजिया ग्राम में शामिल 4 वार्डों को गंगवारा पंचायत में शामिल किया गया था। लेकिन इस प्रक्रिया में सरखेड़ा पंचायत की मतदाता संख्या कम हो जाने के कारण उसमें ग्राम पंचायत गौरझामर के वार्ड क्रमांक 20 के मकान नंबर 884 से 1024 तक के 140 मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसके संबंध में इन मतदाताओं को कोई सूचना नहीं दी गई थी।
ग्राम पंचायत गौरझामर के सचिव गोविंद तिवारी के अनुसार इस संबंध में पंचायत में भी किसी प्रकार का पत्र नही भेजा गया था। सूचना प्रकाशन के बाद उन्हें जानकारी मिली थी, सूचना प्रकाशन चस्पा होने से ग्रामीण भड़क गए इसके बाद जाम लगा दिया। पंचायत सचिव का कहना है कि इस परिसीमन को एसडीएम देवरी एवं जनपद सीईओ ने निरस्त करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीण लौट गए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021