डोहेला महोत्सव : आकृति के गाने सुनकर मुग्‍ध हुए खुरई नगरवासी

dohella-mahotsav-khurai

सागर (sagarnews.com)। डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन विख्यात पार्श्व गायिका आकृति कक्कड़ ने अपने गीतों से समां बांध दिया। आकृति का लाइव कार्यक्रम देखने शहर के दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। एक से एक लोकप्रिय गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

खुरई का चार दिवसीय डोहेला महोत्सव पीक पर है। स्वसहायता समूहों की बहिनों के स्टालों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। वस्त्रों,हेंडीक्राफ्ट, खेल खिलौने,पेंटिंग्स, चंदेरी साड़ी, मनहारी, आयुर्वेद उत्पादों के सेल काउंटर आकर्षण का केंद्र हैं। चाट, आइसक्रीम आदि की खाद्य सामग्री का आनंद लिया जा सकता है। क्षेत्र के विकास कार्यों की झांकी देखने योग्य है जिसमें खुशहाल और समृद्ध होते खुरई शहर की झांकी देखी जा सकती है।

इससे पहले मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह और खुरई के गणमान्य प्रतिनिधियों ने सरस्वती पूजन के बाद आकृति कक्कड़ को गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021