दुकान के बाहर मिला कचरा तो निगमायुक्त ने लगाया जुर्माना

nigamayukta-jurmana

सागर (sagarnews.com)। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने तहसील क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के बाहर कचरा पाए जाने पर दुकान संचालक पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया शराब दुकान के बगल में किराना दुकान वाले पर भी ढाई सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिवार ने स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत सहित स्मार्ट सिटी एवं निगम के इंजीनियरों के साथ तहसीली तिगड्डा से तिली तिराहा की ओर बन रही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुये तहसीली तिगड्डा से आगे रोड के बायें ओर अवैध रूप से रखे टपरों, टीन शेड को हटाने के निर्देश देते हुए रोड साईड ड्रेन डस्ट के ऊपर पेबर ब्लाक लगाने बीच-बीच में जगह छोड़ी गई नाली की जगह को ढकने और साइड में लैडफिल कराने के निर्देश दिए हैं।

इस भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने गुमटी वालो को समझाते हुये कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में 20-25 स्थानों को चिन्हित कर स्मार्ट फूड कार्नर बनाये जाना है ताकि एक ही स्थान पर सभी लोग बैठकर अपना व्यवसाय कर सकें।

उन्होने संबंधित निर्माण एंजेसी के इंजीनियरों को पृथक से 25-30 श्रमिकों की टीम लगाकर शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होने कल्वर्ड निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने गोवर्धन मंदिर के पास खाली पड़ी जगह पर फूड प्लाजा का निर्माण करने हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने वाइन की दुकान के बाहर गंदगी पाये जाने पर रू. 1 हजार का चालान किया तथा उसके बाजू वाली किराना दुकानदार द्वारा खुले में कचरा फेंकने पर रू. 250 का जुर्माना करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् निगमायुक्त ने लाखा बंजारा झील कायाकल्प कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एवं निगम के इंजीनियर सहित निर्माण एंजेसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।