अभी से चलने लगे लू के थपेड़े, अधिकतम पारा 40 डिग्री सेग्रे से अधिक हुआ

hot-weather

सागर (sagarnews.com)। मार्च माह बीता ही नहीं है कि जिले में अभी से मई महिने जैसे लू के थपेड़े पडऩे लगे हैं। दोपहर का अधिकतम पारा 40 के आसपास बना हुआ है। गर्म और झुलसाने वाली लपटों से लोग हलाकान हैं।

हालात ये हैं कि दोपहर के वक्त शहर की सडक़ें वीरान नजर आतीं हैं। सूर्य की तीखी किरणों से बचने लोग सफेद कपड़ों की ओट लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही है। स्कूल से लौटते वक्त सबसे दोपहर के वक्त बच्चे गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।

गर्म थपेड़ों के चलते दोपहर में घर से निकला मुश्किल हो रहा है। देर शाम तक गर्म हवाएं चल रही हैं। गर्म हवाओं के बीच घर से निकलने वाले लोग मुंह बांधकर घर से निकल रहे हैं।

अगले सप्ताह भी 40-41 पर बना रहेगा पारा

बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर पारा 41-42 तक पहुंच सकता है। गुरूवार को अधिकतम पारा 40 और न्यूनतम 23 डिसे रहने का अनुमान है। इसी तरह शुक्रवार को 41/22 डिसे, शनिवार को 40/22, रविवार को 40/22, सोमवार को 40/23, मंगलवार को 40/23 डिसे तापमान रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा बताई जा रही है।

स्कूलों का समय बदलने की मांग

गर्मी को देखते हुए अभिभावक निजी स्कूलों का समय बदलने का आग्रह कर रहे हैं। राजू यादव का कहना है कि उनकी बेटी नर्सरी में है। सुबह 7.75 पर कक्षाएं शुरू होती हैं वहीं भीषम गर्मी में स्कूल की छुट्टी होती है। ऐसे में बच्चे घर आते-आते बेहाल हो जाते हैं। मीडिल व हाई स्कूल के बच्चे का अवकाश एक बजे तक हो रहा है, इससे वे बदन झुलसा देने वाली गर्मी के बीच लौट रहे हैं।

मौसमी फलों व पेय पदार्थों की मांग बढ़ी

गर्मी बढऩे के साथ ही मौसमी फलों व शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हो गया है। तरबूज, खरबूज, पपीता, अंगूर, संतरे की मांग बढ़ गई है। गन्ने के रस की दुकानें खुल रही हैं। बाजार में कोल्ड ड्रिंग्स, लस्सी व फलों के रस की डिमांड भी बढ़ गई है।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →