समाज और गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें रोटेरियन : कर्नल महेंद्र मिश्रा

roatary-club

सागर (sagarnews.com)। रोटरी मंडल 3040 मंडल अध्यक्ष रो. कर्नल महेंद्र मिश्रा का एक दिवसीय अधिकारिक दौरा सम्पन्न हुआ। रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का वार्षिक गवर्नर विजिट का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्ष अमित गुप्ता और सचिव डॉक्टर आजाद जैन ने अपने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा एवं किए गए वार्षिक कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। 

शहर के शासकीय स्कूलों को दिए गए फर्नीचर की गवर्नर द्वारा प्रशंसा की गई गवर्नर द्वारा सभी सदस्यों से आव्हान किया गया कि वह इसी तरह समाज सेवा और गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें और बढ़ चढ़कर कार्य करें तथा इस हेतु इकट्ठे किए जाने वाले फंड के लिए अपना विशेष योगदान दें।

सागर सेंट्रल द्वारा आगे किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की, रोटरी क्लब सेंट्रल ने बड़ी धनराशि समाज सेवा के लिए समर्पित की है। क्लब द्वारा गवर्नर की उपस्थिति में एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान को फ़र्नीचर दान किया गया ।

इस अवसर पर डॉक्टर आज़ाद जैन और दिलीप कोरी को विशेष पीएचएफ की उपाधि प्रदान की गई । नए सदस्य अवध साहू को रोटरी पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की ।कार्यक्रम में अर्जुन रावत विक्रम अवार्ड विजेता और समाज सेवी तथा स्मार्ट सिटी एंबेसडर इंजी प्रकाश चौबे का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल ने किय। स्वागत भाषण जयवंत ठाकुर ने और आभार शरद कांत सोनी ने माना। फ़ोर वे टेस्ट वाचन चंद्रभान चाँदवानी ने किया।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021