बच्‍चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्‍त तो गुस्‍साए अभिभावकों ने की चालककी पिटाई

accident

सागर (sagarnews.com)। मोतीनगर से धर्मश्री रोड में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर नाली में घुस गई। स्थानीय लोगो की मदद से बच्चो को बस से बाहर निकाला गया। इस हादसे में बच्चों को कोई चोट नहीं आई।

ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुए इस हादसे के बाद हादसे के बाद अभिभावकों में काफी रोष नजर आया । वाहन चालक शॉर्टकट के चक्कर में यहां निर्माणाधीन सड़क के बाजू से बस निकालने का प्रयास कर रहा था और इस दौरान बस का अगला पहिया फिसल कर नाले में जा घुसा। इस लापरवाही से आक्रोशित अभिभावकों ने ड्राइवर को जमकर पीटा।

जानकारी के अनुसार कैंब्रिज स्कूल के बच्चों को लेकर बस चालक मोती नगर से धर्मश्री की ओर जा रहा था इस दौरान रास्ता बंद था लेकिन वह साइड से निकालने का प्रयास करने लगा, जिस वजह से बस का एक पहिया गिट्टी से फिसल गया और नाली में जा फंसा। बस फिसलने से बच्चे डर कर शोर मचाने लगे जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और बच्चों को बस से बाहर निकाला।

करीब 1 साल से अधिक समय से है सड़क जर्जर हालत में है और ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण मैं काफी लापरवाही दिखाई जा रही है जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई राहगीर यहां प्रतिदिन फिसल गया घायल हो रहे हैं तो वही अब तक दर्जनों वाहन सड़क में फसकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है।

सागर विधायक शैलेंद्र जैन के घर की ओर जाने वाला रास्ता लंबे समय से बदहाल है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा कोई शक्ति नहीं दिखाई जा रही है। नेताओं की कृपा पात्र ठेकेदार पर निगम प्रशासन द्वारा अभी तक कोई जुर्माना कार्रवाई नहीं की गई है। इतना ही नहीं इस रास्ते पर ही जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सतीश जैन का निवासी है लेकिन विपक्ष द्वारा भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधी गई है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021