सागर (sagarnews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ आज ओरछा गौरव दिवस रामनवमी के अवसर पर श्री राम राजा मंदिर में राम दीर्घा का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पूव मुख्यमंत्री उमा भारती, केद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, निवाड़ी जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री रामकिशन कुसमारिया विधायक अनिल जैन, शिशुपाल यादव आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने श्री राजाराम मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर 5 लाख दीप प्रज्वलित की शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर में पहुंचकर श्री राजाराम सरकार के दर्शन कर पूजा अर्चना की ,एवं आरती की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की ।
चौहान ने मंदिर परिसर में मध्य प्रदेश की संस्कृति विभाग द्वारा तैयार किये गए भगवान राम के जीवन पर आधारित रामदीर्घा परिसर का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया एवं अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। ओरछा के रामराजा मंदिर को आकर्षक एवं भव्य रुप से साज सज्जा की गई थी ।मुख्यमंत्री श्री चौहान के दीप प्रज्वलन की शुरुआत के बाद मंदिर परिसर में भी विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा एवं श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए।
श्री राजाराम मंदिर प्रांगण में 12 क्विंटल बूंदी के लड्डू एवं पंजीरी का वितरण भी किया गया। राम नवमी के अवसर पर राम जन्मोत्सव पर्व को देखने बुंदेलखंड के साथ-साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में एकत्र हुए और भगवान राम के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर संपूर्ण रामराजा नगरी ओरछा में 1 घंटे तक आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी भी की गई।
राम नवमी के अवसर पर पूरी ओरछा नगरी को विशेष आकर्षण रूप से साज सज्जा की गई थी जो अपने आप हमें नयनाभिराम थी ।मंदिर के चारों तरफ स्पीकरो के द्वारा जगह-जगह धार्मिक गानों का भी प्रसारण किया जा रहा था एवं धार्मिक आयोजन भी हो रहे थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021