सागर (sagarnews.com)। भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों को मध्यप्रदेश सरकार अपनी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में जोड़ेगी। इन तीर्थों पर जाकर देश के जन जन को बाबासाहेब के जीवन संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की जानकारी मिल सकेगी। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मकरोनिया में बाबासाहेब डाॅ. आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डाॅ. आबेडकर का सूर्य के समान तेजस्वी चरित्र था। चंद्रमा की तरह उनका सम्मोहक व्यक्तित्व था। उनके पास ऋषियों के समान चिंतन और संतो के समान शांत और गहरा स्वभाव था। स्वामी विवेकानंद जी ने देश से अस्पृश्यता और शोषण मिटाने के लिए एक ऐसे व्यक्तित्व की कल्पना की थी जिसके पास आदि शंकराचार्य की तरह प्रज्ञा हो और गौतम बुद्ध की तरह मेधा हो। डा आंबेडकर के भारतभूमि पर पदार्पण से स्वामी विवेकानंद जी की भविष्यवाणी सही सिद्ध हो गई।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में मकरोनिया के वार्ड क्र 16 में 20 लाख रूपए की लागत से पार्क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने मकरोनिया में स्टेडियम के निर्माण के लिए गृहनिर्माण मंडल की भूमि के नगरपालिका मकरोनिया को हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने का आश्वासन दिया।
सागर जिले के उपनगर मकरोनिया में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति की स्थापना और पार्क निर्माण के लिए बधाई।#AmbedkarJayanti pic.twitter.com/7jjNM19Y0k
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) April 14, 2022
उन्होंने मकरोनिया के सभी जरूरतमंदों को पीएम आवास व भूमि विहीन लोगों के लिए आवासीय पट्टा दिलाने का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, दिलीप नायक, आफीसर यादव, इंदु चौधरी, सौरभ केशरवानी, चैनसिंह, वृंदावन अहिरवार, विजय पटेल, हरलाल साहू, दीना रोहित, जयंती मौर्य, श्यामसुंदर मिश्रा, राहुल साहू, राजा रिछारिया, मिहीलाल, नरेद्र तिवारी, रामेश्वर नामदेव, संतोष खटीक, अमित कुशवाहा, हरिओम केशरवानी आदि उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021