महावीर जयंती पर विमान शोभायात्रा में झांकियों के माध्यम से दिया जियो और जीने का संदेश

ahimsa-rally

सागर (sagarnews.com)। जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में गुरुवार को कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से आकर्षक झांकियों के साथ श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली गई।

गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में रूस यूक्रेन युद्ध, सर्वतोभद्र जिनालय सहित अन्य कई झांकियों के माध्यम से लोगों को जियों और जीने का संदेश दिया गया। वहीं इस दौरान शहर के सभी जिनालयों में पूजन-अभिषेक सहित अन्य कई धार्मिक अनुष्ठान हुए।

मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में सुबह कटरा नमक मंडी से चल समारोह शुरू हुआ जिसमें आकर्षक झांकियां शामिल की गई। वहीं शोभायात्रा में आधा दर्जन दिव्यघोष शामिल हुए तो भजन कीर्तन मंडलियां भी शामिल हुईं।

मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि शोभायात्रा कटरा नमक मंडी से कीर्ति स्तंभ, पुरानी गल्ला मंडी रोड, लच्छू चौराहा, वर्णी कालोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, विजय टाकीज से साबूलाल मार्केट होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति के रास्ते कोतवाली, इतवारा बाजार से होती हुई लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंची। यहां पर विराजमान श्रीजी के साथ विमान जी में विराजमान श्रीजी का अभिषेक हुआ। इसके बाद विमान शोभायात्रा चकराघाट के रास्ते वापिस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुंची।

चल समारोह में वर्धमान दिव्य घोष, अरिहंत दिव्य घोष, वर्णी युवा संघ दिव्य घोष, वासु घोष जिनालय रामपुरा का दिव्य घोष शामिल रहा। चल समारोह में एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल हुई जिसमें मोक्ष कल्याणक, निर्माणाधीन सर्वतोभद्र जिनालय, सोशल ग्रुप जैनम, अर्हम, शाश्वत, मैन, समवशरण की रचना, उदासीन आश्रम, पाश्र्व प्रगति महिला मंडल कटरा के द्वारा पावापुर मंदिर पर केंद्रित झांकी शामिल हुई, जिसमें पदम सरोवर बनाया गया था।

रूस यूक्रेन युद्ध का रास्ता अहिंसा के माध्यम पर केंद्रित झांकी शामिल हुई। वर्णी भवन मोराजी अतिशय क्षेत्र चंद्रप्रभ मंदिर के द्वारा पांच कल्याणक पर केंद्रित झांकी शामिल हुई। साथ ही गौराबाई महिला मंडल और सिद्धार्थनंदन पाठशाला की झांकी भी शामिल रही।

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली सजाई गई तो वहीं शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रीजी की आरती उतारी गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत चल समारोह मार्ग के दौरान विचार संस्था के कपिल मलैया की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को शीतलपेय पिलाकर स्वागत किया गया।

कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पूर्व पार्षद मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, ऋषभ जैन द्वारा तीनबत्ती पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया व विमानजी में विराजमान श्रीजी की आरती उतारी।

सागर जैन रत्न संस्था के अध्यक्ष राकेश निश्चय और संस्थापक अध्यक्ष आदेश जैन द्वारा यातायात थाने के सामने सधर्मी बंधुओं का स्वागत किया गया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल शामिल हुए।

शोभायात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष जैन घड़ी, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना, ऋषभ समैया, सौरभ बूंद, पूर्व पार्षद नरेश यादव, डा. अरूण सराफ, राजेश जैन, संजय शास्त्री, राजकुमार पड़ेले, तरूण, चक्रेश सिंघई, सतेंद्र जैन, सत्तू, अनिल नैनधरा, राजीव जैन सहित बड़ी संख्या में जैन मिलन, महिला परिषद, सोशल ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →