सागर (sagarnews.com)। श्री भूतेश्वर मंदिर का पुनरुद्धार होगा। भूतेश्वर देवस्थानम् ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र पाठक और सहयोगी जगन्नाथ गुरैया ने बताया कि महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। कई दफा परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। उसके मद्देनजर इसका विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर के प्रांगण में मंदिर से जुड़े परमहंस मस्तराम जी की 500 वर्ष पुरानी समाधि स्थल, ऐतिहासिक बावड़ी सहित माँ अन्नपूर्णा मंदिर, माँ, हरसिद्धि देवी, राधा-कृष्ण मंदिर, शनिदेव मंदिर एवं श्रीराम दरबार के मंदिर स्थित हैं। इसके अलावा संत श्री दादा फथई बाबा एवं श्री दादा बजदास जी महराज की समाधि स्थल भी मंदिर प्रांगण को आध्यात्मिक ऊर्जा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मदिर के पुनरूद्धार संकलप में शहर के प्रत्येक जनमानस की भागीदार सुनिश्चित हो सके हम इस ओर प्रयासरत हैं तथा इस नव निर्माण संकल्प को 2025-26 तक पूर्ण करने के लिए भी संकल्पित हैं । मंदिर के पुनरूद्धार के साथ ही प्रांगण में नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, उद्यान, सभागार सहित अन्य सुविधायें भी विकसित की जाएँगी ।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021