सागर (sagarnews.com)।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ नगर पालिका मकरोनिया के शंकर नगर वार्ड में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी निशान्त आठया के पक्ष में मतदान कर विजय श्री दिलाने अपील की।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट राजेश दुबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, जतिन चौकसे,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,अम्बुज चौहान, मोनू राजपूत, निहाल पांडे, अंगूरी बाई,इंजी. पुष्पेन्द्र आठया, सुदीप पटेरिया, अभिषेक पांडे, आनंद यादव, राहुल विश्वकर्मा, मोनू चौरसिया, ओमकार,राहुल आठया, अनिल आठिया, सीताबाई, देवी अहिरवार, राधा बाई, नीलम बाई, पूनम बाई, कृष्णा बाई आदि कांग्रेस जन एवं वार्डवासी मौजूद थे।
शिवाजी वार्ड में कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन
पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने नगर पालिका मकरोनिया के शिवाजी वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी मुल्ला उर्फ मुल्ले चौधरी के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने उपस्थित वार्ड वासियों से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मूल्य और अमूल्य चौधरी को प्रचंड मतों स विजय बनाने की अपील की।
इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, मुन्ना भाईजान, टीकाराम ठेकेदार, दुलीराम, गजराज बाबु, मनोहर भैया, मिठु लाल, नन्हे लाल, गोकल दाऊ, अमित अहिरवार, बलराम अहिरवार, दीपक कुमार,अभिनाश चौधरी आदि कांग्रेसजन व वार्ड वासी मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021