सागर (sagarnews.com)। Bhoj University की सत्रांत परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय (MPBOU) के कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी ने बताया कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। प्रदेश में लगभग 600 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए सभी 11 क्षेत्रीय केंद्रों के स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है।
कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड MP Online के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है।
MPBOU के क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बतलाया कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा केंद्रों में प्राचार्य की अध्यक्षता एवं निगरानी में परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021