सागर (sagarnews.com)। श्रीदेव भूतेश्वर मंदिर (Bhooteshvar Mandir | Bhuteshwar Mandir) में अखंड कीर्तन करने वालों का सम्मान मंदिर ट्रस्ट एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और तिलकगंज वार्ड के पार्षद शैलेष केशरवानी ने मंदिर प्रांगण में साल, श्रीफल, वस्त्र माला पहनाकर किया किया गया।
केशरवानी ने कहा कलयुग में केवल प्रभु का स्मरण ही भव से पार किए जाने का एक मात्र आधार है। मेरा सभी नगरवासियों से निवेदन हैं संकीर्तन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करें।
मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज तिवारी, नितिन तिवारी, चतुर्भज पांडे, एवं मंदिर के अध्यक्ष वीरेन्द्र पाठक ने राम-राम संकीर्तन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भूतेश्वर धाम में तो 26 साल कीर्तन निरंतर चल रहा है।
समारोह में गोलू रिछारिया, केशव गोस्वामी, प्रषांत मेहता, कीर्तन करने वालों में वृंदावन पटैल, अभिषेक साहू, अनिल केशरवानी, कैलाश पटैल, मुरलीधर, गौरव साहू, मनोहर साहू, विष्णु साहू, अमित नामदेव, समीर ठाकुर, अंषु यादव, अमृत यादव, विनोद साहू, अजय राजा ठाकुर, अनिल, दीपक सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021