सागर (sagarnews.com)। एक School Bus हादसे का शिकार होने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया। गोपालगंज थाना क्षेत्र के स्नेह नगर के पास पाइप लाइन डालने के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे में बच्चों से भरी स्कूल बस के पहिए धंस गए। बस पलटते पलटते बची। बच्चों को बस से नीचे उतारा गया जिसके बाद वे घर चले गए।
केंद्रीय जेल के पीछे स्नेह नगर की ओर जाने वाली सड़क को टाटा कंपनी द्वारा डाली जा रही पेयजल सप्लाई लाइन के लिए खोदा गया लेकिन उन्हें पूरी तरह से भरा नहीं गया। सुबह करीब 7:30 बजे गोपालगंज से बच्चों को लेकर स्नेह नगर की ओर आ रही बस के राइट साइड के पहिए गड्ढे में फस गए और बस एक तरफ झुक गई।
बस के अनियंत्रित होने से उसमें बैठे बच्चे भी काफी भयभीत हो गए आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को तुरंत बस से नीचे उतारा गया क्योंकि पहिया गड्ढे में काफी नीचे तक धंस गया था जिस कारण बस को गड्ढे से बाहर नहीं निकाला जा सका। चालक परिचालक और स्थानीय लोगों द्वारा आधे घंटे की मशक्कत के बाद भी बस गड्ढे से बाहर नहीं निकली। बस में स्कूल जा रहा है सभी बच्चे वापस अपने घर लौट गए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021