सागर (sagarnews.com)। गीतकार Manoj Muntashir के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कलचुरि कलार समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि मुंतशिर ने एक अखबार में प्रकशित लेख में हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज एवम क्षत्रियों के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु का अपमान किया और मिथ्या बातें लिखीं।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के तत्वावधान में सागर कलचुरि कलार समाज ने पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपकर मनोज मुंतशिर पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है की मनोज मुंतशिर ने भगवान सहस्त्रबाहु का अपमान करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। राष्ट्रीय कलकुरी एकता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने बताया कि लेख से पूरे समाज में रोष व्याप्त है। मनोज मुंतशिर ने धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। इसलिए उन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना जयरी है।
इस मौके पर कलार समाज के वरिष्ठ पंकज मुखारया, अनिल चौकसे, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, राकेश राय, राजेश राय, बलराम राय, शैलेंद्र राय, अजीत चौकसे, मनोज राय, निक्की राय, शुभम राय, गोविंद राय, रोशन राय, नरेश राय, सहित सागर कलचुरी कलार समाज के अनेकों स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021