सागर (sagarnews.com)। प्रदेश सरकार प्रति वर्ष बिजली पर 22 हजार करोड़ रुपए की power subsidy देकर किसानों को बिजली उपलब्ध करा रही है। ताकि उन्हें सिंचाई में कोई्र दिक्कत न हो। बिजली और प्रगति एक दूसरे के पूरक है। इसे बचाने का हर संभव प्रयास करें और समय पर बिजली बिल भरें।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में ऊर्जा विभाग एवं एनटीपीसी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी के रूप में प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पहले हमने बिजली की कमी के बहुत बुरे दिनों को देखा है ऐसा भविष्य में न हो इसके लिए हमें सचेत रहना होगा। 8 साल पहले बिजली का उत्पादन 2 लाख 48 हजार मेगा वाट था जो आज बढकर 4 लाख मेगा वाट हो गया है।
भार्गव ने कहा कि किसान अपने खेतों में सौर ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगाएं जिससे उनको पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त होगी और खेती करने के साथ-साथ अधिक बिजली को 3.67 रुपए प्रति यूनिट के भाव से सरकार को बेच भी सकेंगे। भार्गव ने कहा कि सौर ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर पैनल लगवाने के लिए विभाग ने को कुसुंम अ एवं कुसुम स योजना प्रारंभ की है जिसमें सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर मनोज तिवारी , भरत चौरसिया अधीक्षण अभियंता योगेश सिंघई,अनुविभागीय अधिकारी रहली जितेंद्र पटेल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, सीएमओ धनंजय गुमास्ता, कार्यपालन अभियंता लोकेश साहू, सहायक अभियंता राहुल शाह, अभिषेक सैनी, कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे, अधिकारी कर्मचारी, नागरिक छात्र छात्राएं मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021