Ajooba Shapath Samaroh महिला पंचों के बदले पति, देवर और पिता ने ली शपथ

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। Ajooba Shapath Samaroh जैसीनगर विकासखंड की मुख्यालय ग्राम पंचायत जैसीनगर में गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय मे नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। ग्राम पंचायत सचिव ने तमाम नियमों को धता बताते हुए महिला पंचों की जगह उनके देवर, पिता और पतियों को शपथ दिला दी।

जैसीनगर ग्राम पंचायत मे पंच, सरपंच मिलाकर कुल 21 सदस्य निर्वाचित हुए हैं और इनमें 10 महिला पंच निर्वाचित हुई हैं। शपथ ग्रहण मसारोह में 10 में से केवल 3 महिला पंच उपस्थित रहींं। हैरत की बात यह है कि 1 महिला के देवर ने शपथ ली जबकि 1 महिला के पिता ने शपथ ली। 2 महिला पंचों के पतियों ने शपथ ली जबकि बाकी 3 महिला पंच अनुपस्थित रही। ग्राम पंचायत सचिव आसाराम साहू ने बाकायदा महिलाओं की जगह पिता, पतियों और देवर को शपथ दिला दी।

बताया गया है कि मामला उच्‍च अध्‍धिकारियों के संज्ञान में आ चुका है लेकिन अभी तक किसी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। जानकारों के अनुसार रिश्‍तेदारों को शपथ दिलाना असंवैधानिक है और निर्वाचित प्रतिनिधि यदि निर्धज्ञरित समय के अंदर शपथ नहीं ले तो उसकी सदस्‍यता निरस्‍त हो जाती है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021