Sagar Mayor संगीता तिवारी एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

mayor-oath

सागर (sagarnews.com)। Sagar Mayor संगीता तिवारी एवं 48 वार्ड पार्षदों ने रविवार को एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई।

समारोह Sagar Mayor संगीता तिवारी के अलावा वार्ड पार्षद शिवशंकर यादव, रितेश तिवारी, रोशनी खान, रिचा सिंह, हेमंत यादव, रुपेश यादव, संगीता जैन, अनुप उर्मिल, ताहिर मास्साब, शैलेंद्र ठाकुर, अब्दुल नईम खान, किश्वर बी, सविता दिनेश साहू, शैलेश केशरवानी, अनीता रामू ठेकेदार, देवेंद्र अहिरवार, शशि महेश जाटव, वृंदावन अहिरवार, सोना पटेल, गीता देवी, रोमा हासानी, रानी अहिरवार, विनोद तिवारी, रश्मि धानक, रेखा नरेश यादव, मेघा दुबे, सुरेखा राय, सुमन साहू, रानी घोसी बजाज, बाबू सिंह यादव, पूजा राधेश्याम सोनी, सूरज घोषी, कंचन जड़िया, अशोक साहू, प्रहलाद पटेल, यकृति जड़िया, धर्मेंद्र खटीक, नीलोफर चमन, रूबी कृष्ण कुमार पटेल, डॉली सोनी, वैदही पुरोहित, आशारानी जैन, आयुषी चौरसिया, भरत अहिरवार , नीरज कोरी, मनोज कुमार चौरसिया, राजकुमार पटेल एवं सरिता खटीक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

parshad-oath

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन,जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री प्रभु दयाल पटेल ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ,नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे ।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021